नई दिल्ली : जहां एक ओर पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर आज महिला दिवस भी है. इस दिन महिलाओं को सम्मानित करके उन्हें आगे ढेर सारी शुभकामनाएं दी जाती है. आपको बता दे कि होली का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सड़कों से लेकर मंदिरों तक रंगो में सभी सराबोर नजर आते है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं ने भी होली की सभी को शुभकामनाएं दी है..
PM मोदी ने दी होली की बधाई
पीएम मोदी ने रंगों के इस त्योहार के मौके पर देशवासियों शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे. आप सभी को खुशहाल और रंगोंभरी होली की शुभकामनाएं!
BSF के जवानों ने खेली होली
राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुलाल लगाकर मनाई होली.
https://twitter.com/AHindinews/status/1633285556992897025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633285556992897025%7Ctwgr%5E53caa051af9366bf187d9bfc218959fb8e74efd4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fholi-2023-live-happy-holi-rang-photos-holi-wishes-messages-pm-narendra-modi-rahul-gandhi-5499729.html
बीजेपी ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘होली के रंग आपके जीवन में खुशी, गर्मजोशी, सफलता, समृद्धि और जीवंतता लायें!’
सुदर्शन पटनायक ने दी बधाई
जाने माने आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक जो कि अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार है उन्होंने अपने अंदाज में होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.
अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.’
https://twitter.com/AmitShah/status/1633282755109814272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633282755109814272%7Ctwgr%5Ead822ffec082469f0ee80722270c5d2a9f7f0f0f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fholi-2023-live-happy-holi-rang-photos-holi-wishes-messages-pm-narendra-modi-rahul-gandhi-5499729.html