मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों का इंतजार हुआ खत्म, जानिए किसे मिला सबसे बड़े बजट वाला विभाग

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद सभी को मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतज़ार था। कल यानी शनिवार रात मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार के पांचवें दिन मंत्रियों को विभाग सौंप दिए गए है। सरकार के पांच दिग्गज नेताओं को बड़े बजट वाले विभाग मिले हैं। बता दे की मध्यप्रदेश सरकार का कुल बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए के करीब है। इस बार की ख़ास बात यह है कि खुद सीएम ने गृह विभाग की जिम्मेदारी ली है।

जानिए किस विभाग का कितना बजट:

– डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के पास वित्त वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं संख्याकी विभाग है। जिसका कुल बजट लगभग 76, 904 है। जो सभी मंत्रियों में सबसे ज्यादा है।

– पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को ग्रामीण पंचायत विकास विभाग मिला है। जिसका बजट लगभग 24 हजार 443 करोड रुपए है। जो सभी विभागों में सबसे ज्यादा है।

– इंदौर से दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय नगरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्य, नगरी प्रशासन विभाग संभालेंगे, जिसका बजट 14882 करोड रुपए है।

– सीएम डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन, गृह ,जेल, जनसंपर्क, औद्योगिक नीति व निवेश है। सभी विभागों का कुल बजट 16 हजार 298 करोड़ है। जिसमें गृह विभाग के पास सबसे ज्यादा 10 हजार 298 करोड़ रुपये है।

– मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के पास हेल्थ का सीमा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग है। जिसमें स्वास्थ्य का बजट लगभग 11 हजार 987 करोड़ व एजुकेशन हेल्थ का 3161 करोड़ है।

– कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के जिम्मे में लोक निर्माण विभाग है। जिसका कुल बजट 9 हजार 407 करोड रुपए।