इंदौर : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी का मामला अब सुलझ रहा है। बता दें कि, दक्षिणी दिल्ली से चोरी हुई इस कार को यूपी के वाराणसी से पुलिस ने बरामद कर लिया था और तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में अब इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का एक और सदस्य को इंदौर से गिरफ्तार करके बड़ा खुलासा किया है। वहीं जांच में पता चला है कि कार चोरी करने वाली गैंग हरियाणा की थी। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा गैंग के सदस्य नवीन कश्यप को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, नवीन कश्यप, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है, जिसकी लखनऊ जेल में हरियाणा गैंग से मुलाकात हुई थी। जेल में मुलाकात के बाद नवीन कश्यप ने हरियाणा गैंग के साथ मिलकर चोरी का काम शुरू कर दिया। गैंग के लोग चोरी कर मिनटों में फरार हो जाते थे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि नवीन कश्यप ने इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।