झूठी नहीं है नुसरत जहां की दूसरी शादी की खबर, एक्ट्रेस ने खुद दी हिंट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 16, 2021
Nusrat Jahan

टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाई हुई है। उन्होंने दुनिया के सामने ये खुल्लमखुला कबूल लिया है कि एक्टर यश दासगुप्ता के साथ उनका खास रिश्ता है। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने बेटे का पिता भी यश को ही बनाया है। अब ऐसे में ये सवाल बना हुआ है कि ये दोनों कब शादी करेंग। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस जो तस्वीर शेयर कर रही हैं। उनके जरिए लोगों का अब ये शक यकीन में बदलता जा रहा है कि दोनों ने अब शादी कर ली है।

बता दे, यश दासगुप्ता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों के बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा कि दोनों ने अपने नए रिश्ते को नाम दे दिया है। बता दे, नुसरत जहां ने बीते दिन यानी विजयादशमी के खास मौके पर एक तस्वीर साझा की और इसमें वो विवाहित बंगाली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला शाखा पोला पहने हुए नजर आईं।

आप देख सकते है तस्वीर में नुसरत ने माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई हुई है। उनका सिंपल लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है शुभ विजय की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें त्योहार की बधाई देते हुए उनकी शादी के बारे पूछ रहे हैं। नुसरत और यश ने इससे पहले एक नवरात्रि और दुर्गा पूजा पंडाल में की तस्वीरें शेयर की थीं। ऐसे में एक तस्वीर में नुसरत, यश की गोद में बैठी नजर आ रही थीं।