नायता मुंडला में स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड 16 फरवरी से होगा शुरू

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 8, 2024

इंदौर : इंदौर के नायता मुण्डला में स्थित नवनिर्मित सुविधाजनक बस स्टैण्ड 16 फरवरी से शुरू हो जायेगा। इस बस स्टैण्ड में नवलखा और तीन इमली के बस स्टैण्ड शिफ्ट होंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज इस नये बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बस स्टैण्ड शुरू करने के पूर्व सभी जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर आशीष सिंह के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, डीसीपी ट्रॉफिक मनीष अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री नगर निगम डी.आर. लोधी और महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर आशीष सिंह ने बस स्टैण्ड तक के पहुंच मार्ग को सुधारने, बस स्टैण्ड पर संकेतक और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।

उन्होंने इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वे सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सभी मूलभूत सुविधाएं भी बस स्टैण्ड पर सुनिश्चित कर लेवें। उन्होंने नये बस स्टैण्ड तक सिटी बस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा संचालित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नये बस स्टैण्ड संचालित करने के संबंध में बस संचालकों से चर्चा हो गई है।