Mumbai Traffic Police: आज के समय में सोशल मीडिया कैसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर हर एक जानकारी तेजी से वायरल होती हुई नजर आती है इतना ही नहीं यह जानकारी देखते ही देखते लाखों-करोड़ों लोगों तक ही पहुंच जाती है कई बार कुछ वायरल वीडियो की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें एक व्यक्ति 7 बच्चों को स्कूटर पर बैठा कर ले जा रहा था जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ इसके बाद मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा मुंबई पुलिस के हाथ लगने के बाद जब व्यक्ति की तलाश की गई तो यह व्यक्ति मुंबई पुलिस के गिरफ्त में आया और इसके बाद पुलिस ने इस व्यक्ति पर कार्यवाही की।
https://twitter.com/MTPHereToHelp/status/1672986849621741569
बता दें कि नियम के अनुसार एक स्कूटर पर ज्यादा से ज्यादा 2 या 15 लोगों को बैठाया जा सकता है लेकिन 7 बच्चों को बिठाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। ऐसे में आईपीसी की धारा 308 के तहत व्यक्ति पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। गौरतलब है कि, रोड़ हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग इनसे सबक नहीं ले रहे हैं और नियमों को बार-बार तोड़ते हुए नजर आते हैं।