देश की राजधानी में कोरोना के मामले अपने पूरे रफ्तार से बढ़ते जा रहे है। दिल्ली में रोजाना करीब 5 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे है तो वहीं रोजाना करीब 100 के आस पास लोगो की मौत हो रही है। बीते 24 घंटो में दिल्ली में 98 लोगो ने कोरोना संक्रमण से अपना दम तोड़ दिया है।
दिल्ली में कोरोना का बहुत ही भयानक रूप दिखा रहा है। अभी नवंबर माह खत्म भी नहीं हुआ है और इस माह भी करीब 2 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं राज्य की हालत लगातार बिगड़ी जा रही है। जिस पर हाई कोर्ट ने अपनी चिंता भी जाहिर की है। बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि दिल्ली की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार को दोषी ठराया।
बीते 24 घंटो का हाल
देश की राजधानी में पिछले 24 घंटो में 5482 नए मामले सामने आए है और लगभग इतने ही लोग कल इस घातक बीमारी से ठीक भी हुए है। इस महीने में लगातार पॉजिटिविटी रेट 9 फ़ीसदी से नीचे रहा , रिकवरी रेट- 91.54% , एक्टिव मरीज़- 6.85% , डेथ रेट- 1.6% , पॉजिटिविटी रेट- 8.51% रहा।