इन्दौर की धरा होगी पावन, दो महामुनिराज चार माह तक करेंगे प्रवचनों की अमृत वर्षा

Share on:

इन्दौर। आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य आचार्य समय सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर एवं प्रणाम सागर महाराज का चातुर्मास इस वर्ष मां अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर में होने जा रहा है। शहर में दो मुनिराज के चातुर्मास एक साथ-एक ही स्थान पर होने से समग्र जैन समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है। दोनों ही मुनिराज की अगवानी के लिए पदाधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। मंगलवार को राणीसती गेट स्थित संतोष सभागृह में आयोजित हुई बैठक में समग्र जैन समाज एकजुट नजर आया और उन्होंने दिगंबर जैन समाज के दोनों ही मुनिराज का चातुर्मास इन्दौर में भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए रूपरेखा भी तैयार की। मुनिराज के चातुर्मास किन-किन स्थानों पर होंगे इसके लिए भी समग्र जैन समाज के समक्ष विचार-विमर्श किया गया।

चातुर्मास समिति प्रमुख सचिन जैन (उद्योगपति), प्रचार प्रमुख राहुल जैन (स्पोटर््स वल्र्ड) एवं मनीष नायक ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज एवं दयोदय चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की मेजबानी में आयोजित हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें साथ ही दोनों ही मुनिराज का चातुर्मास इन्दौर की धरा पर धूमधाम से करने की सहमति बनी। बैठक के दौरान सभी समाज बंधुओं ने अपने विचार व प्रस्ताव रखते हुए मुनिराज का चातुर्मास दलालबाग, उदय नगर एवं तिलक नगर में करने की बात रखी। वहीं इसके साथ ही बैठक में सभी ने एक मत होकर कहा कि मुनिश्री विनम्र सागर एवं प्रणाम सागर महाराज का चातुर्मास प्रवेश इन्दौर की धरा पर एक साथ हो इसमें दिगंबर जैन समाज की एकता दिखेगी। दोनों ही मुनिराज का इन्दौर में एक साथ चातुर्मास प्रवेश हो इसके लिए 30 जून को एक प्रतिनिधि मंडल विनम्र सागर एवं प्रणाम सागर महाराज से भेंट कर उन्हें इन्दौर में एक साथ चातुर्मास प्रवेश करने की विनती करेगा। इसी के साथ चातुर्मास समिति का अलग से गठन करने की बात भी रखी गई। दोनों ही मुनिराज के चातुर्मास को शहर में भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशों के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक के दौरान अशोक बडज़ात्या (राष्ट्रीय अध्यक्ष), राजकुमार पंड्या, हंसमुख गांधी, अनिल जैनको, प्रदीप बडज़ात्या, राकेश सिंघई, सतीश डबडेरा, मनीष नायक, मनोज बाकलीवाल, आलोक बंडा, शिरीष अजमेरा, प्रकाश शास्त्री, आनंद जैन, प्रदीप जैन, रितेश जैन, अमित जैन, भरतेश बडकुल, प्रमोद जैन, सोनू जैन, नानू भाई, शरद शास्त्री, आशीष जैन, राजेंद्र वास्तु, मनोज उत्कर्ष जैन, अजीत जैन, डिंपल जैन, प्रजेश जैन, राजेश लारेल, अशोक डोसी, सुनील बिलाला, आनंद गोधा, नवीन गोधा, पंकज जैन, धर्मेंद्र जैन (सिनकेम), कैलाश लुहाडिय़ा, डीके जैन, कमल चेलेंजर, राजेश रालेल, कैलाशचंद्र नेताजी सहित बड़ी संख्या में समग्र जैन समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिन जैन (उद्योगपति) ने किया एवं आभार मनोज बाकलीवाल ने माना।