एयर इंडिया के विमान में 10 दिनों के भीतर दो घटनाएं हुई हैं। इनको लेकर विमान के अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले यात्री ने लिखित में माफी मांगी। इसके बाद यात्री को छोड़ दिया गया।
यात्री महिला के कंबल पर की पेशाब
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को पेरिस से दिल्ली आ रहे विमान में शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया। इस मामले में एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि पुरुष यात्री नशे में था। घटना के बाद महिला से पुरुष ने लिखित माफी मांग ली है। इसलिए उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
दूसरी घटना
26 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में हुई थी। इसको लेकर एयरक्राफ्ट के पायलट ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को शिकायत की थी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ा लिया गया था, लेकिन महिला से लिखित माफी मांगने पर उन्होंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई और उसे छोड़ दिया गया।
बता दें, इससे पहले नशे में धुत एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।