छात्राओं के बेहोश होने के बाद जागी सरकार, 8 जून तक स्कूल बंद रखने के दिए आदेश

Share on:

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों अत्यधिक गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, वहीं बिहार में भीषण गर्मी के कारण बुधवार को 50 से अधिक छात्राएं स्कूल में ही बेहोश हो गईं।

इस घटना के बाद बिहार सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 मई से 8 जून तक राज्य में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्मी के कारण पैदा हुए खतरों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Whatsapp Image 2024 05 29 At 6.39.31 Pm

बुधवार सुबह, बेगूसराय और शेखपुरा के विभिन्न स्कूलों में 50 से अधिक छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इनमें से कई छात्राओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने तुरंत सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया।