फिल्म Sooryanvanshi के पहले गाने में दिखा जबरदस्त जोश, टीजर आउट

Pinal Patidar
Published on:
Sooryavanshi

Sooryavanshi : अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कुछ समय पहले ही हुआ है। रोहित शेट्टी की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खुद दी थी। वहीं हाल ही में फिल्म के गाने ‘आईला रे आईला’ का टीजर रिलीज हो चुका है।

ये भी पढ़े : Neha Kakkar और Rohanpreet का रोमांटिक अंदाज, KISS करते शेयर किया वीडियो

Sooryavanshi

बता दें गाने में सिंघम (अजय देवगन), सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) की ग्रैंड एंट्री किसी जश्न से कम नहीं है। आईला रे आईला पूरे गाने के लिए फैंस को एक दिन और इंतजार करना होगा। गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होगा। संजय दत्त और श‍िल्पा शेट्टी पर फिल्माया जंग फिल्म का गाना- आईला रे लड़की मस्त आईला रे और खट्टा मीठा फिल्म में अक्षय और राजपाल यादव ने आईला रे आईला लिरिक्स पर पहले भी परफॉर्म किया है। जंग फिल्म का गाना आज भी हिट है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आएगी। साथ ही सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी है। फिल्म में अक्षय कुमार कॉप बने नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा सकती हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews