रिलीज से पहले फिल्म Animal ने कमाए इतने करोड़, एडवांस बुकिंग के चलते लगाई लंबी छलांग

Simran Vaidya
Published on:

Animal Advance Booking Report: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर काफी दिनों से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज होने से पूर्व ही तहलका मचाती हुई नजर आ रही है। जहां अबतक एडवांस बुकिंग के आगाज के साथ केवल 4 दिन ही हुए हैं, जिसके चलते, फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने में फिलहाल 2 दिन ही दूर हैं। वहीं इस मूवी ने थिएटर में आने से पूर्व ही करोड़ों का व्यापार कर लिया है। दरअसल 1 दिसंबर को अभिनेता रणबीर कपूर को कांटे की टक्कर देने अभिनेता विक्की कौशल भी उनके साथ दस्तक देने आ रहे हैं, लेकिन उनकी सैम बहादुर एडवांस बुकिंग के केस में रणबीर की फिल्म एनिमल के आस पास भी नहीं टिक रही हैं।

यहां मात्र 2 दिन शेष है, फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म एनिमल की वो चीख देखने को मिलेगी, जिसका वेट उन तमाम चाहने वालो को हैं। जो लंबे समय से इस मूवी की राह ताक रहे थे। इधर अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल के ट्रेलर के पश्चात ही लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जहां आशा तो थी कि ट्रेलर जबरदस्त होगा… लेकिन ऐसा कोहराम मचेगा, ये शायद ही कोई जानता होगा। लेकिन जो हुआ है, उसका फल इसी समय से मूवी को मिलने लगा है। जिसपर एडवांस बुकिंग के केस में अभिनेता रणबीर कपूर की मूवी एनिमल निरंतर बेहतरीन कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है। दरअसल 1 दिसंबर को रणबीर स्टारर मूवी के साथ ही अभिनेता विक्की कौशल की सैम बहादुर भी परदे पर दस्तक दे रही है, लेकिन उनकी मूवी की तुलना में प्री बुकिंग में सैम बहादुर बहुत ज्यादा पीछे है।

अबतक कितने टिकट्स बिक चुके हैं?

यहां रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल के लिए थिएटर में आने से पूर्व ही काफी पागलपन देखा जा रहा है। जहां आपको बता दें कि, मेकर्स ने 25 नवंबर को एनिमल के लिए प्री बुकिंग की स्टार्टिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4 दिनों में ही 4 लाख 35 हजार 078 टिकट बुक हो चुके हैं। हालांकि, ये बुकिंग पूर्व दिन के लिए रखी गई है। जहां अभी से मूवी के लिए इतना अच्छा रिस्पॉन्स देखकर एक्टर भी अत्यंत हैप्पी हैं। वहीं, रणबीर अपनी टीम के साथ निरंतर इस फिल्म का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं।

थियेटर में आने से पूर्व ही कमाए इतने करोड़

रणबीर स्टारर फिल्म एनिमल के लिए लोगो का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ता ही जा रहा हैं। जहां इसकी तेजी से प्री बुकिंग के रिकॉर्ड फटाफट चेंज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर साढ़े 4 लाख से भी अधिक टिकट खरीदे जा चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इससे मूवी रिलीज से पूर्व ही 12.21 करोड़ की इनकम कर चुकी है। आपको बता दें कि थर्ड डे पर ये रिकॉर्ड 8.25 करोड़ के करीब करीब बना हुआ था, जिसमें काफी वृद्धि हुई है।

एक मीडिया बुलेटिन के अनुरूप, निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने सर्व प्रथम साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ‘एनिमल’ के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, तब फिल्म का शीर्षक Devil था। लेकिन ईयर 2019 में फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्होंने इस किरदार के लिए मना कर दिया था, जिसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर को यह फिल्म ऑफर की गई थी।