इंदौर (indore news) : शहर में लगाए गए 3 दिनों ऑटो शो के दौरान जानकारी देते हुए वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर सुपर कॉरिडोर चौराहा एअरपोर्ट के पास आयोजित मध्य प्रदेश ऑटो शो एक्सप्रो में नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उपयोग किये जाने वाले डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन, इलेक्ट्रीक वाहन, डिसेल्टींग मशीन, प्रेशर व्हीकल मशीन, स्वीपिंग मशीन, कम्पोस्ट वाहन, स्लज रोबोट के साथ ही आरडब्ल्युए के स्वीपिंग मशीन व अन्य वाहन भी रखे गये है। मध्य प्रदेश ऑटो शो एक्सप्रो में निगम के स्वच्छता वाहनों को सराहा जा रहा है।
Must Read : Indore : आज से शुरू हुआ 3 दिवसीय Auto Show का आयोजन, इन मंत्रियो ने किया शुभांरभ
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पहले ऑटो शो-2022 का शुभारंभ आज इंदौर में हुआ। इस 3 दिवसीय ऑटो शो के उद्घाटन कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि मध्य प्रदेश विपुल संभावनाओं से भरा है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर मध्य प्रदेश का औद्योगिक केन्द्र बिन्दु है, अब इसे भारत का केन्द्र बिन्दु बनाना है।
Must Read : Indore के ट्रैफिक से परेशान गर्भवती महिला ने पुलिस-प्रशासन से की अजब-गजब डिमांड, सब हैरान
उद्घाटन कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, सी.आई.आई. के मालवा क्षेत्र अध्यक्ष सौरभ मेहता तथा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना भी उपस्थित थे।