Aaradhya के साथ डांस करते हुए दिखा पूरा Bachchan परिवार, वीडियो वायरल

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जबतक काम करती है तब तक अपने काम पर फोकस करती है और अपने काम को बेहतरीन तरीके से निभाती है और जबतक परिवार को संभालती है अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाती है। कुछ वक्त से एक्ट्रेस सिर्फ अपने परिवार को ही समय दे रही है और उनके साथ ही अपना वक्त बिता रही है।

आराध्या-ऐश्वर्या का वीडियो हुआ वायरल

ऐश्वर्या भले अपने सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती है लेकिन जब उनके वीडियोस इंटरनेट पर आते है तो उनके फैंस ही उसे जमकर वायरल कर देते है। इसी के चलते फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ खूब डांस कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monks In Happiness (@monksinhappiness)

Also Read – Aishwarya Rai की वजह से कट गई Bachchan परिवार की नाक, कर रही ये गलत काम

शादी का है वीडियो

सभी यही सोच रहे कि बच्चन परिवार में ऐसा कौन सा इवेंट आ गया जहां पूरा परिवार साथ मिलकर नाच रहा है ? आपको बता दें कि यह वीडियो ऐश्वर्या राय बच्चन की कजिन श्लोका शेट्टी की शादी का है।ऐश्वर्या भी उनकी कजिन की शादी में गई थी और वहां उन्होंने खूब एन्जॉय भी किया। वीडियो में श्लोका ने रेड कलर का लेहंगा पहना हुआ है और आराध्या ने व्हाइट फ्रॉक पहनी हुई है।

Also Read जब Aishwarya Rai Bachchan को मॉडलिंग करने के लिए मिले सिर्फ 1500 रूपए, तस्वीरें वायरल