न्याय विभाग के कर्मचारियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने लगाया कैंप, संबंधी दस्तावेज किये प्राप्त

rohit_kanude
Published on:

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर द्वारा आज न्याय विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में संस्था की खजराना स्थित कॉलोनी न्याय नगर एक्सटेंशन के सेक्टर ए, बी, सी (सरस्वती नगर) में संस्था/सदस्यों की भूमि/भू-खंड को गैर सदस्यों/ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से नोटरी/अपुष्ट अवैध माध्यम से क्रय किया जाकर अवैध निर्माण, कब्जा आदि के संबंध में भूखंडों की मालिकी एवं स्वामित्व संबंधी मूल एवं वास्तविक दस्तावेज प्राप्त किये गये। केम्प की सूचना सर्व संबंधितो को जाहिर सूचना के माध्यम से प्रकाशित कराने के साथ-साथ ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर भी दी गई तथा संस्था के विभिन्न स्थानों पर सूचना भी चस्पा की गई। कैंप में लगभग 80-90 सदस्य/व्यक्तियों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में बताया गया, जिस के संबंध में मौके पर ही उनके प्लाट एवं पात्रता एवं कब्जे के संबंध में जानकारी दी गई।

Also Read : आबकारी विभाग ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाई मुहिम, पुलिस ने 58 लीटर शराब की जब्त

बताया गया कि केम्प का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से कब्जा धारी प्लाट मालिकों से उनके स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज प्राप्त करना है। केम्प में 9 व्यक्तियों द्वारा अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। जिनमें से एक आवेदन सेक्टर सी स्थित गुरु कृपा कॉलोनी से भी संबंधित रहा। मौके पर सरस्वती नगर के 50-60 भूखंड धारक उपस्थित हुए, उन्हें समझाइश दी गई कि वह अपने भूखंड के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें, किंतु इनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, जिसके कारण उनके स्वामित्व संबंधी जानकारी ज्ञात नहीं हो सकी है। उक्त प्लाट धारकों द्वारा मात्र नोटरी के आधार पर अपने भूखंड क्रय किया जाना बताया गया जिसके संबंध में दस्तावेज चाहने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। सरस्वती नगर के इन भूखंड धारकों को यह भी संदेश दिया गया कि दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में उनका भूखंड पर कब्जा और मकान किस माध्यम से बना और उसकी वैधता की जांच करना संभव नहीं हो पाएगा। उन्हें 3 दिवस के अंदर संस्था कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कैंप में एसडीएम शाश्वत शर्मा, संस्था प्रशासक प्रवीण जैन, सहकारी निरीक्षक भी उपस्थित रहे हैं। कैंप में दस्तावेज प्राप्त करने हेतु उपायुक्त सहकारिता इंदौर के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ऑडिट ऑफिसर एम. एस. चौहान, सहकारी निरीक्षक के.एल. कोरी, श्री एच.पी. गोयल, उप अंकेक्षक श्री एम. एम. श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, एनके राठौर, चंदन शाक्यवार, संस्था प्रबंधक अजय सिद्ध, बद्रीलाल चौहान, वैभव जोशी, कैलाश दवे, अतुल बैराठी एवं संजय भोकरे द्वारा निर्देशानुसार कार्य संपादित किया गया। कैंप में रहवासी संघ के विभिन्न सदस्य भी उपस्थित थे।