इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा MR 10 पर बनाए जा रहे, अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल के आसपास एवं आईएसबीटी परिसर में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का सघन निरीक्षण आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा किया गया। वृक्षारोपण की तैयारियों के साथ ही श्री अहिरवार ने बस टर्मिनल की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया।
श्री अहिरवार ने बताया की महोत्सव के अंतर्गत ISBT MR 10 पर विभिन्न प्रजाति के लगभग 6000 व पौधों का रोपण प्रस्तावित है जो भविष्य में बसों के संचालन के समय शुद्ध हवा का स्त्रोत बनेंगे। उन्होंने बताया की प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे इस बस टर्मिनल द्वारा इंदौर से सुदूर प्रदेशों में यात्रा करने वाले लगभग 80000 यात्री प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। 1400 बस प्रतिदिन आवागमन की क्षमता वाला यह बस टर्मिनल पूर्णतः वातानुकूलित एवं विमानतल की तर्ज पर बनाया जा रहा है। लगभग 6 हेक्टेयर में बन रहे इस बस टर्मिनल पर विशाल पार्किंग के साथ ही दुकान, रेस्टोरेंट, एटीएम पुलिस चौकी फायर ब्रिगेड एवं इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने हेतु चार्जिंग स्टेशन क्लॉक रूम आदि सभी आधुनिकतम सुविधाओं का समावेश होगा यात्री एवं बस चालकों के लिए पृथक से प्रतीक्षालय सहित अनेक सुविधाएं होंगी। उक्त आईएसबीटी का निर्माण लगभग 85% पूर्ण हो गया है इसके दीपावली तक शुरू होने के प्रयास किया जा रहे हैं आपने बताया कि इसके बन जाने से इंदौर शहर में वर्षों पुरानी अंतर राज्य बस टर्मिनल की मांग का निराकरण हो सकेगा वहीं शहर से बेसन की आवाज आई को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।