गुरुवार को पूरा दिन बंद रहा इंदौर का हवाला का “काला कामकाज”, हवाला कारोबारियों में छिड़ी जंग..!!

anukrati_gattani
Published on:
  • मुखबिरी की शक में आपस मे उलझे कारोबारी, झगड़ा भोपाल तक पहुंचा
  • शहर में 100 से ज्यादा हवाला कारोबारी, एमजी रोड की बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बनी हुई ठिकाना
  •  पॉश कालोनियों में किराए के बंगलो से हवाला लेनदेन का नया चलन भी हुआ शुरू

नितिनमोहन शर्मा।

काले धन से जुड़े हवाला कारोबार में मतभेद गहरा गए हैं। इसका असर गुरुवार को इंदौर में देखने को मिला। पूरा दिन यहां हवाला का लेनदेन बन्द रहा। मतभेद का ये मामला मुखबिरी से जुड़ा हैं। एक अन्य कारण भी ये सामने आया है कि भोपाल के एक कारोबारी के विषय मे हवाला बाजार में भ्रामक जानकारी फैलाई गई थी। राजधानी के हवाला कारोबारी के पक्ष में अन्य कारोबारियों के आने से ये हालात बने है। एक पक्ष इस मामले में माफी के पक्ष में हैं। इसी के चलते गुरुवार को शहर के हवाला कारोबारियों के दफ़्तर बन्द भी करवाये गए। कारोबारियों को अपरोक्ष रूप से चेताया गया कि जब तक सम्बंधित हवाला वाले के खिलाफ अनर्गल प्रचार करने वाले माफी नही मांगते, यहां भी काम नही होने दिया जाएगा।

शहर में भी ये काले धन का काला कारोबार तमाम पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी बदस्तूर जारी हैं। हवाला वाले हर बार नए ठिकाने से फिर काम शुरू कर देते हैं। इस बार एमजी रोड की कमर्शियल बिल्डिंग्स इनका ठिकाना बनी हुई हैं। इसके अलावा अब एक चलन किराए के मकान बंगलो का भी शुरू हुआ है। पॉश कालोनियों में बंगले लेकर काले धन को इधर से उधर किया जा रहा हैं। सूत्रों की माने तो इंदौर में ऐसे 100 से ज्यादा लोग है जो इस काले कारोबार से जुड़े हैं। एक मोटे अनुमान के मुताबिक इंदौर से 100 करोड़ का ज्यादा हवाला कारोबार हर दिन होता हैं। ज्यादातर लेनदेन मुम्बई, दिल्ली और गुजरात के शहरों से हो रहा है। पुलिस समय समय पर इनका भंडाफोड़ करती रहती है लेकिन ये नए स्थान से फिर काम शुरू कर देते है।

ताजा विवाद में एक बार फिर हवाला कारोबार की अंदर की हलचल को सामने ला दिया हैं। बताते है कि गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी हवाला कामकाज बन्द रहने के आसार है क्योंकि जिस कारोबारियों के खिलाफ बाजार में गुडविल कम करने की कोशिशें हुई, वो रसूखदार बताया जाता है। इसी कारण इन्दौर का व्यापार प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह से हवाला कारोबार क्षेत्र में इस मामले को हलचल तेज हैं।