इंदौर-भोपाल में कोरोना का भयंकर स्वरूप जारी, प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आकड़ा

Share on:

इंदौर और भोपाल में कोरोना का भयंकर स्वरूप जारी है। इंदौर में तीन सौ से अधिक डिस्चार्ज होने के बावजूद मौजूदा पॉजिटिव (एक्टिव) दूसरे दिन भी 5 हजार से अधिक और 5145 मौजूदा पॉजिटिव रहे। वहीं भोपाल में भी मौजूदा पॉजिटिव बढ़े और 3,110 हुए। बता दे, इंदौर में लगातार दूसरे दिन और दिसंबर में तीसरी बार 5 और मौतें हुई।

वहीं इंदौर में लगातार 17 वें दिन 500 से अधिक 516 नए पॉजिटिव पाए गए। भोपाल में भी 18 दिनों में 17 वीं बार 300 पार 317 नए पॉजिटिव पाए गए। इंदौर में सवा पाँच हजार से अधिक टेस्ट 5,349 और सैंपल 5,345 लिए गए। इंदौर में दिसंबर के 7 दिनों में ही 3,785 नए पॉजिटिव और 29 मौतें हुई। 18 दिनों में 9,850 पॉजिटिव निकले और 66 मौतें हुई। वहीं म.प्र.में 7 दिसंबर को 1307 नए पॉजिटिव और 10 मौतें जिसमें आधी इंदौर की है। आज 29,323 टेस्ट जिसमें 28,015 नेगेटिव, म.प्र.में कुल 39,69,282 टेस्ट हुए।

इंदौर में 7 दिसंबर को 5 और मौत सहित 793 की मृत्यु हुई जिसमें महू की 72 मौतें भी शामिल है। 46,476 मरीजों में से 40,539 ठीक हुए। आज 316 डिस्चार्ज हुए। 227 पुराने डिस्चार्ज है। वहीं लगातार 83 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जुड़े। अब तक 18,529 पुराने डिस्चार्ज हो चुके हैं। इन्हीं दिनों में 10,725 डिस्चार्ज हुए। आज 5,349 टेस्ट में से 4,822 नेगेटिव और 516 पॉजिटिव मिले। 10 रिपीट पॉजिटिव भी है। आज 2,896 सैंपल और 2,449 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए।

इंदौर में अब तक 5,49,096टेस्ट हुए, भोपाल 531 ,जबलपुर 228 ,ग्वालियर 186,सागर 144, रतलाम और दमोह 72 -72, सतना 41 , मंदसौर 29 मौतें सहित म.प्र.में 3,352 की मृत्यु, ग्वालियर 74 ,जबलपुर 49 ,रतलाम 37 ,उज्जैन और रीवा 24-24,देवास,खरगोन और भिंड 19-19,सतना 18 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 2,16,522 में से 1,99,766 ठीक,जबलपुर में 14,570 में से 13,891ठीक,56डिस्चार्ज, आज कोई मौत नही , आज 1,881टेस्ट हुए और 1,570सैंपल लिए।