Telangana: तेलंगाना में आज रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पिछले महीने 30 नवंबर को राज्य में हुए विधानसभा चुनाव हुए थे जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आ गया है। जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की और उनके नाम पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगा दी है।
बता दें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीते दिन बुधवार को घोषणा की थी कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए सीएम होंगे। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 64 सीटें हासिल की हैं जबकि BRS को 39 सीटें ही मिल पाई और राज्य की सत्ता से इस वजह से बाहर होना पड़ा, वहीं बीजेपी को 8 ही सीटें ही मिली।
शपथ ग्रहण समारोह में रेवंत रेड्डी ने कर्नाटक के CM सिद्दारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, अशोक चव्हाण, दिग्विजय सिंह, वीरप्पा मोइली, मणिकम टैगोर, पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, मीरा कुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया है।
इसके अलावा दिल्ली में रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।