राम भक्ति में डूबा टैटू आर्टिस्ट, इंदौरियों को फ्री में बनाकर दे रहा ‘श्री राम’ का टैटू

Share on:

Indore News : अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौरवासियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. बाजारों में चारों तरफ राम नाम के पोस्टर-झंडे दिखाई दे रहे है. बता दे कि इंदौरी युवाओं में राम भक्ति का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई अपने अनोखे अंदाज में राम जी का स्वागत करने के तैयारियों में लगा हुआ है. इसी कड़ी में इंदौर के एक युवा की खबर काफी तेजी से इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें ये युवा आर्टिस्ट लोगों को फ्री में राम जी का टैटू बनाकर दे रहे है.

जानकारी के मुताबिक टैटू आर्टिस्ट रोहित सनेचा जो 14 साल से टैटू बनाने का काम कर रहे हैं उन्होंने राम जन्मभूमि का भूमिपूजन हुआ तब संकलप लिया था कि उस दिन से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक वह 1008 लोगो को निशुल्क श्री राम लिखा हुआ टैटू बना कर देंगे। हालांकि उनका यह संकल्प कुछ ही दिनों में पूरा भी हो गया.

अब तक 3 हजार लोग बनवा चुके टैटू

टैटू आर्टिस्ट रोहित का कहना है कि अब तक तीन जहर से ज्यादा लोग राम जी का टैटू मुझसे बनवा चुके है. फिलहाल यह सिलसिला लगातार जारी है. परन्तु अब इन्होने चार्ज के साथ टैटू बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि इनका संकल्प पूरा हो चूका है. अब जो ये टैटू बना रहे है उसकी कीमतों में 50% डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसकी बुकिंग रोजाना की जा रही हैं.

पीठ पर बनवाई श्री राम मंदिर की प्रतिक्रति

दूसरी और टैटू के साथ साथ लोग राम जी की कई प्रकार की प्रतिकृति भी बनवा रहे है, जिसमें अंकित नाम का एक युवक भी शामिल है, अपनी पीठ पर श्री राम की प्रतिकृति बनवाई है. उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम को यह प्रतिकृति समर्पित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है और अंकित के भाई ने भी श्री राम मंदिर की प्रतिकृति पीठ पर बनवाई है.