MP के 45 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना, तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, वज्रपात का अलर्ट जारी

कई सिस्टम भी सक्रिय रहने वाला है। शुक्रवार को जबलपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया है। वहीं कई मौसम प्रणाली सक्रिय होने की वजह से लगातार आंधी बारिश का दौर देखा जा रहा है। गुरुवार को कई जगहों पर बादल छाए रहे हैं। वहीं कई जगह पर बारिश  रिकॉर्ड की गई है जबकि शुक्रवार को भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 11 मई तक ओलावृष्टि के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जबलपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा

कई सिस्टम भी सक्रिय रहने वाला है। शुक्रवार को जबलपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए ।45 से अधिक जिलों में आंधी बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार को 45 जिलों में बारिश की संभावना 

शुक्रवार को 45 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। नर्मदा पुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन में कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ बारिश और तूफान का माहौल बना रहेगा। भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ दर इंदौर रतलाम नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना मऊगंज सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी सहित मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर जबलपुर नरसिंहपुर टीकमगढ़ निवाड़ी और मैहर में बारिश आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है।

तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। 12 मई तक मध्य प्रदेश में मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताए गए हैं। आज 9 तारीख को भोपाल इंदौर उज्जैन नर्मदा पुरम रीवा शहडोल जबलपुर सागर संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ गरज चमक और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 10 तारीख को भिंड निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर गुना अशोकनगर विदिशा रायसेन धार बड़वानी इंदौर खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरदा नर्मदा पुरम बैतूल नरसिंहपुर छिंदवाड़ा पांढुर्णा कटनी जबलपुर और बालाघाट में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग द्वारा फिलहाल 4 से 5 दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। हालांकि उसके बाद एक बार फिर से तापमान में इजाफा देखा जाएगा। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों को तेज हवा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।