राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित समारोह में होगी शामिल, स्वच्छ शहरों को करेंगी पुरस्कृत

mukti_gupta
Published:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित समारोह में होगी शामिल, स्वच्छ शहरों को करेंगी पुरस्कृत

इंदौर। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 1 अक्बटूर 2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश के सबसे स्वच्छ शहरो को पुरस्कारो का वितरण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर स्वच्छता का छक्का लगने की पूर्ण संभावना है, साथ ही नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सम्मान समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल, सीएसआई, सफाई मित्र व अन्य विभागीय अधिकारी सम्मिलित होगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार छटी बार स्वच्छता का अवॉर्ड मिलने की संभावना को देखते हुए, महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर को स्वच्छता का अवार्ड प्रदान करते समय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का शहर के निम्नानंकित प्रमुख स्थानों पर एल. ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जावेगा, जिनमें राजबाडा, पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइन्ट, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर परिसर, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर, बडा गणपति चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, रेडिसन चौराहा के आस-पास, तीन पुलिया चौराहा परदेशीपुरा, 56 दुकान नगर निगम प्रांगण पर लाईव प्रसारण किया जावेगा।

Also Read: स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत नई दिल्ली में स्वच्छ शहर संवाद एवं टेक एक्जीब्युशन कार्यशाला का किया गया आयोजन

इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वच्छता अवॉर्ड समारोह को दृष्टिगत रखते हुए नवरात्री पर्व के दौरान अवार्ड प्राप्त करने वाले दिन शहर के सभी गरबा स्थलों पर स्वच्छता के गान पर गरबा करने हेतु गरबा पाण्डालो के आयोजको से अनुरोध किया गया। साथ ही समस्त गरबा स्थल पर सफाई मित्रों का सम्मान किया जाने हेतु आयोजको से अनुरोध किया गया।