
फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स 2025 की शाम मराठी सिनेमा के इतिहास में एक यादगार पल बन गई, जब सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘पानी’ ने पुरस्कारों की झड़ी लगा दी। फिल्म ने 18 कैटेगरीज में नामांकन हासिल किया और इनमें से 7 बड़ी श्रेणियों में जीत दर्ज की।
इस साल का बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का खिताब ‘पानी’ ने अपने नाम किया। निर्देशक अदीनाथ एम कोठारे ने अवॉर्ड स्वीकारते हुए कहा, “ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि समाज के लिए एक ज़िम्मेदारी थी। हम जल संकट को लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, और अवॉर्ड्स ने हमारी मेहनत को मान्यता दी है।”

प्रियंका चोपड़ा ने जताई गर्व की भावना
फिल्म की सफलता के बाद प्रियंका चोपड़ा, जो इस फिल्म की निर्माता भी हैं, ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा: “‘पानी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये हमारे दिल के बेहद करीब एक मिशन है। इतने सारे अवॉर्ड्स जीतना वाकई शानदार है। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।”
प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वे अवॉर्ड्स के साथ पोज़ दे रहे हैं। कैप्शन में प्रियंका ने लिखा: “इस टीम पर मुझे गर्व है। आपने बिना थके मेहनत की और जल संकट जैसे गंभीर विषय को कला के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया।”
‘पानी’ की संवेदनशील कहानी
फिल्म ‘पानी’ की कहानी महाराष्ट्र के एक सूखाग्रस्त गांव पर आधारित है, जिसमें मुख्य पात्र हनुमंत केंद्रे जल संकट से जूझते ग्रामीण जीवन की कठिनाइयों को दर्शाता है। फिल्म जल संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को केंद्र में रखकर बनाई गई है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म को ‘सशक्त और प्रेरक’ बताया है।