एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने लगाए 50 मिनट में पांच हजार पौधे, सहेजने का लिया संकल्प

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2024

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा आज गुरु पूर्णिमा पर सुबह 50 मिनट में 5 हजार पौधारोपण किया गया ओर हरियाली बढ़ाने के साथ ही उपस्थित उद्योगपतियों ने मां के नाम एक पौधा लगाकर इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, इंदौर श्री एस एस मंडलोई ने पौधा रोपण आरंभ किया। कार्यक्रम बीटा इंडस्ट्रियल पार्क, सांवेर रोड में आयोजित किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने उपस्थितो का स्वागत करते हुए कहा कि शहर विकास में औद्योगिक क्षेत्र सदैव से अग्रणी रहा है। बिगड़ते पर्यावरण हालात में हरियाली को बढ़ावा देना जरूरी सा हो गया है। इसके लिए एसोसिएशन ने यह पहल की जहां बीटा इंडस्ट्रीयल पार्क, सांवेर रोड के खुले क्षेत्र में 50 मिनट में पांच हजार पौधे लगाए गए। श्री मेहता ने बताया कि पौधारोपण करने वाले उद्योगपतियों व समाजजनों ने सर्वसम्मति से इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। आपने बताया कि तीन साल पूर्व इसी क्षेत्र में लगाए पौधे आज वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं।

इस आयोजन में सर्वश्री तरुण व्यास, प्रमोद डफरिया , हरीश भाटिया, सतीश मित्तल, हेमेंद्र बोकड़िया, गिरीश पंजाबी, गुरवीरसिंह, मनीष चौधरी, रुचिल डोसी, संदीप ठाकुर, वीरू सेन, गंगाधर गवांडे, जे पी नागपाल सहित बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।