नैसकॉम इंजीनियरिंग और पॉलीटेकनिक छात्रों को करेगा अपस्किल, शिक्षा विभाग ने डेटा को साझा करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 17, 2022

इंदौर: राज्य के इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए प्लेसमेंट परिदृश्य में सुधार के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा नैसकॉम के सहयोग से शैक्षणिक-सत्र 2022-23 से इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्रों का दक्षता संवर्धन करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के बेहतर संचार और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेजों को 5 क्षेत्रों में रखा गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी कॉलेजों को 24 अगस्त 2022 तक छात्रों के डेटा क्षेत्रवार साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों की निगरानी दो नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

Must Read- इंदौर जिले में अब तक हुई 28 इंच औसत बारिश, सांवेर-महू सहित अन्य क्षेत्र में इतनी हुई वर्षा दर्ज

नैसकॉम द्वारा डेटा सत्यापन 28 अगस्त को और त्रुटियों का सुधार 31 अगस्त को किया जाएगा। मान्य डेटा 3 सितंबर को डीटीईएमपी समूह द्वारा भविष्य के कौशल प्राइम प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। नैसकॉम द्वारा साइन अप ओरिएंटेशन-सत्र की शुरूआत (भौतिक/आभासी) 5 सितंबर को की जाएगी।