Nursing Admission 2025: एमपी के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की बढ़ी डेडलाइन, अब कब तक मिल सकेगा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 19, 2025

मध्यप्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर आई है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। इससे स्टूडेंट्स को कॉलेज चुनने और अपने दस्तावेज पूरे करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।


मान्यता प्रक्रिया में देरी से फंसा एडमिशन

मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल अब तक नए सत्र के लिए मान्यता जारी नहीं कर सकी है। पिछले तीन महीनों से नए नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया अधर में पड़ी हुई है। फिजिकल निरीक्षण और आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने जैसे अहम काम पूरे नहीं हो पाए हैं। इस देरी का सीधा असर विद्यार्थियों के एडमिशन और पढ़ाई दोनों पर पड़ रहा है।

नए नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट अधूरी

प्रदेश में कई नए नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जिनकी निरीक्षण रिपोर्ट अधूरी है। बिना पूरी रिपोर्ट के मान्यता जारी नहीं हो सकती, इसलिए इन कॉलेजों का भविष्य अभी तय नहीं हो पाया है। वहीं, पुराने यानी रिन्युअल वाले कॉलेजों को भी मान्यता देने से पहले एफिडेविट जमा करने की शर्त रखी गई है। इन सभी कारणों से दाखिला प्रक्रिया में बाधा आ रही है।

छात्रों और अभिभावकों की बढ़ी चिंता

मान्यता प्रक्रिया और दाखिले की समयसीमा को लेकर चल रही इस अनिश्चितता से छात्रों और उनके अभिभावकों में चिंता का माहौल है। कई छात्रों के दस्तावेज अधूरे हैं और कॉलेजों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। अब तारीख आगे बढ़ने से उन्हें थोड़ी राहत मिली है, लेकिन जब तक मान्यता प्रक्रिया पूरी नहीं होती, दाखिला और पढ़ाई दोनों पर संकट बरकरार रहेगा।