सोमवार रात इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए भीषण ट्रक हादसे की गूँज थमी भी नहीं थी कि बुधवार देर रात इंदौर-सांवेर रोड पर एक और दुर्घटना घट गई। धरमपुरी गांव के आगे रिंगनोदिया चौराहे पर उपनगरीय बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी थी। इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर सामने सामने आई है। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में शामिल बस पर ‘बाणेश्वरी’ लिखा हुआ था और उसकी आगे की नंबर प्लेट भी गायब थी। जानकारी के अनुसार, चालक उस समय मोबाइल पर बातचीत करते हुए बस चला रहा था और लापरवाही में पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। सांवेर पुलिस के मुताबिक, टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में उन्हें अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए बस चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। हादसे के दौरान बस में कुछ यात्री भी सवार थे, जिन्हें बाद में दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
सड़कों पर रेस लगाते हैं बस चालक
इस मार्ग पर एक भाजपा विधायक समेत कई नेताओं और पार्षदों की उपनगरीय बसें संचालित होती हैं। सवारियों को पहले बटोरने की होड़ में बस चालक तेज रफ्तार से रेस लगाते हैं, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। पिछले वर्ष बाणगंगा मार्ग पर हुए एक हादसे में क्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई थी। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड का निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते कई स्थानों पर दोनों दिशाओं का यातायात एक ही लेन से गुजर रहा है। यही वजह है कि दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। ‘बाणेश्वरी’ लिखी बसों को भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों से जुड़ा बताया जाता है, और इन वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।