मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर- भोपाल समेत कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, देखें वीडियो

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 18, 2023

मध्यप्रदेश समेत इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अचानक से करवट बदली है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन,रीवा , सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर ,इंदौर, नर्मदापुरम,चंबल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

हालांकि आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले। राजधानी भोपाल मे करोंद क्षेत्र मे भी ओले गिरे। इसके साथ ही IMD ने अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम के ऐसा ही रहने की भविष्यवाणी की है। इस बेमौसम बारिश के कारण तापमान में दर्ज गिरावट की जाएंगी। दरअसल, 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिस वजह से देश भर में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों इसी तरह का मौसम देखा जाएगा। जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखी जाएंगी। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरज के साथ हल्की बारिश देखी जा रही है।