पाचन सुधार

नींबू पानी बनाने का सही तरीका: पहले चीनी डालें या नींबू का रस?

नींबू पानी बनाने का सही तरीका: पहले चीनी डालें या नींबू का रस?

By Pratik ChourdiaSeptember 10, 2025

नींबू पानी न केवल ताजगी देने वाला पेय है बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। सही स्वाद और पोषण के लिए नींबू पानी बनाते समय पहले चीनी को पानी में घोलना चाहिए, उसके बाद नींबू का रस मिलाना चाहिए। इस विधि से विटामिन C बेहतर ढंग से मिल पाता है और स्वाद भी परफेक्ट आता है। साथ ही काला नमक, भुना जीरा और पुदीने की पत्तियां डालकर इसे और भी स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सकता है।