Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल मामले में SIT का गठन, विभव को मुंबई ले गई पुलिस, मोबाइल फार्मेट के खुलेंगे रहस्य

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 21, 2024

Swati Maliwal: आप संसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा एक SIT टीम का गठन किया गया है।

‘SIT टीम का गठन’

केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। मामले में उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियाला एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। एसआईटी में अंजिता के अलावा इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारी शामिल हैं। इनमें सिविल लाइन थाने के SHO भी शामिल हैं। एसआईटी टीम समय-समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

‘विभव को मुंबई ले गई पुलिस’

उनके फॉर्मेटेड आईफोन से डेटा पुनर्प्राप्त करने के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम के दिल्ली आवास पर राज्यसभा सांसद मालीवाल पर कथित हमले के मामले में कुमार पांच दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

एएनआई के हवाले से पुलिस ने बताया कि कुमार ने मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को डेटा ट्रांसफर करने से पहले अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था।उन्होंने आगे कहा, “उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था, लेकिन पाया गया कि यह फॉर्मेट किया हुआ था।