स्वामी अखिलेश्वरानंद का बड़ा दावा, इस सीट से चुनाव लड़ने पर CM शिवराज को मिलेगी जीत

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। साल 2023 के अंतिम महीने नवंबर में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस के द्वारा लगातार जीत के लिए रणनीति बनाई जा रही है। बीजेपी जहां अपनी सीट कमजोर है उसे मजबूत करने के इरादे से कई तरह के प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार चुनावी मैदान में नजर आने लगी है। कर्नाटक में मिली जीत के बाद मध्यप्रदेश में जीत का कांग्रेस का और हौसला बढ़ गया है। हालांकि चुनाव से पहले कई तरह के सुझाव भी सामने आ रहे हैं तो कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं।

अखिलेश्वरानंद का सीएम शिवराज को सुझाव
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सुझाव देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के अभेद्य किले को ढहाने का मन बना चुके हैं तो उन्हें छिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा। इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनता जीत दिलाएगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को छिंदवाड़ा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने चुनाव में खड़ा करवाया था जिसमें उन्हें जीत मिली थी इस बात की सलाह अखिलेश्वरानंद ने दी थी।

इस सीट पर शिवराज को मिलेगी जीत
गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इस बात का दावा किया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि वहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें जीत जरूर मिलेगी छिंदवाड़ा की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एकजुटता के साथ चुनाव में जीत दिलाएगी। अखिलेश्वरानंद का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छी सोच के व्यक्ति है। वही कमलनाथ भी अच्छे व्यक्ति हैं उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गौशाला की शुरुआत की थी ,लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि आपने गौशाला की शुरुआत तो कर दी लेकिन अब इसका प्रबंध कैसे किया जाएगा।

Also Read – Breaking News : मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

अखिलेश्वरानंद ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ दोनों की हार हो जाती, लेकिन कुछ समीकरण ऐसा बन गया था कि बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसमें भाजपा थोड़ी सी चूक गई थी ,लेकिन इस बार अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा क्षेत्र से कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें जीत जरूर मिलेगी।