इंदौर में बोली सुष्मिता सेन, कहा – महिलाओं के लिए बेहतर बन रही व्यवस्थाएं, इस मौके का लाभ उठाएं

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, आज इंदौर में फिक्की फ्लो के एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, फिल्म, और तकनीक जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी।

बता दें कि, यह कार्यक्रम इंदौर बायपास स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान सुष्मिता सेन ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और अब समय पूरी तरह से बदल गया है।

उन्होंने आगे कहा कि, महिलाओं को अब वह समाज और व्यवस्थाएं मिल रही हैं जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके का हर महिला को फायदा उठाना चाहिए और अपनी प्रतिभाओं को बाहर लाकर समाज के लिए बेहतर काम करना चाहिए।