चुनावी नतीजों को लेकर तेजस्वी आवास के बाहर मछली लेकर पहुंचे समर्थक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 10, 2020

पटना: एक तरफ जहां बिहार विधान सभा चुनाव की वोटों की गिनती चल रही है और महागठबंधन शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. वहीं दूसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंच गए. समर्थकों के हाथों में तेजस्वी की तस्वीरें हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी ही बिहार के नए सीएम बनेंगे.

चुनावी नतीजों को लेकर तेजस्वी आवास के बाहर सुबह से राजद समर्थक जमा होने लगे हैं. कुछ समर्थक मछली लेकर भी पहुंचे हैं. बड़ी-बड़ी मछलियों को वह अपनी गाड़ियों में लेकर राबड़ी आवास के बाहर खड़े हैं. क्योंकि मछली को शुभ माना जाता है.