अचानक MP के शिवपुरी में रुका अतीक अहमद का काफिला, बाहुबली ने मूंछों पर ताव दिया और बोला- मुझे कोई…

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 27, 2023

प्रयागराज। गुजरात की साबरमती जेल में बंद और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से होते हुए झांसी पहुंच चूका हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 780 किमी का सफर तय कर लिया है। यह काफिला झांसी से निकलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।

अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। उसे 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाना है। अतीक के काफिले के साथ पुलिस की 45 सदस्यीय टीम भी चल रही है। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद साल 2019 से साबरमती जेल में बंद था।

बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में प्रवेश के 15 किलोमीटर बाद ही अतीक के काफिले को रोका गया। दरअसल अतीक अहमद ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद काफिले को रोका गया था। इस दौरान अतीक ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया। लेकिन बाद में उसने कहा, मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। शिवपुरी से झांसी के रास्ते पर इस समय काफिला चल रहा है। अभी अतीक का काफिला यूपी की सीमा से 50 किलोमीटर दूर है।

ALso Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अलर्ट पर रखा है। अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद झांसी पहुंच चूका हैं। अतीक के साथ पुलिस शिवपुरी पहुंच गई है। 28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह फरवरी 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग के बाद हुई FIR में आना है। अतीक अहमद के काफिले के साथ 6 वाहन, 45 पुलिसकर्मी चल रहे है।