इंदौर का ऐसा अनोखा मंदिर, जहां ‘श्रीराम’ लिखने पर ही मिलता है मंदिर में प्रवेश, जानें खासियत

Shivani Rathore
Published on:

Niraladham In Indore : रामलला के आगमन की तैयारियां पूरे देश में लगभग पूरी हो चुकी है. देशभर की जनता इस दिन को ऐतिहासिक रूप में उत्सव के साथ मनाने जा रही है. इस बीच स्वछता का सांतवा आसमान छू चुके क्लीन शहर इंदौर भी अछूता नहीं है. बता दे कि 22 जनवरी को होने जा रही राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौरवासियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. चारों ओर राम नाम के झंडे-पोस्टर लगा दिए गए है.

इंदौर का अनूठा ‘निरालाधाम’

इंदौर शहर में वैसे तो आपने कई मंदिरों को देखा होगा परन्तु आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारें में बताने जा रहे है जिसका नाता राम-नाम से जुड़ा हुआ है. इस मंदिर को ‘निरालाधाम’ के नाम से जाना जाता है. जिसकी मान्यता है कि यहां आने वाला हर भक्त राम नाम का दीवाना हो जाता है. क्योंकि यहां आने वाले भक्त को चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ राम का नाम ही नजर आता है.

राम नाम से महकता है ये मंदिर

राम नाम से महकने वाले इस अनूठे निरालाधाम मंदिर के आसपास लगभग 11 हजार वर्गफीट के तीन दर्जन से अधिक मंदिर बने हुए हैं, जिनकी नींव और दीवारों में राम भक्तों द्वारा लिखे गए अनगिनत राम नाम पत्रक डाले गए हैं. इतना ही नहीं मंदिर की हर गुंबद, दीवार और कोने-कोने में लाल रंग से जय श्रीराम लिखा गया है, जो राम के होने का अहसास करते है.

न प्रसाद लगता है, न चढ़ावा

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस मंदिर में न प्रसाद लगता है, न किसी तरह का चढ़ावा. आपको बस एक मात्र ये शर्त निभानी पड़ेगी, जिसके मुताबिक आपको मंदिर में जाने पर 108 बार जयश्रीराम लिखना होगा तभी आपको मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि जयश्रीराम लिखने के लिए आपको पत्रक, पेन और स्लेट भक्तों को दी जाती है. वहीं सालों से जारी इस परंपरा को लेकर संचालक प्रकाशचंद वागरेचा बताते हैं कि 1990 से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ जो आज भी जारी है. यहां अब तक लाखों भक्त करोड़ों बार राम नाम लिख चुके है.