नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में लाइमलाइट में आने के लिए लोग आजकल कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. अपनी जान की बाजी लगाने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में एक यूट्यूबर (Youtuber) ने वीडियो बनाने के लिए ऐसा ही कुछ कर दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है.
ट्रैवर जैकब नाम के इस इनफ्लुएंसर ने वीडियो बनाने के लिए एरोप्लेन को क्रैश (crash) करवा दिया. यूट्यूब पर इस शख्स के 1,34,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है. 23 दिसंबर 2021 को शख्स ने एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा था कि मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया. मामला सामने आने के बाद अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उसके प्लेन उड़ाने पर बैन लगा दिया है.
Must Read- बेटी के कारण सुर्खियों में आए Ajay Devgan, Viral हुई Nysa की तस्वीरें
https://youtu.be/vbYszLNZxhM
जैकब अमेरिका के स्नोबोर्ड ओलंपिक टीम का पूर्व सदस्य भी है. इस मामले को लेकर जैकब ने बताया था कि 1940 टेलरक्राफ्ट BL-65 लाइट एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी होने की वजह से वह क्रैश हो गया था. यह सुनकर एक्सपर्ट आश्चर्य में आ गए थे. खास बात तो यह देखी गई कि इंजन फेल होने से पहले ही व्यक्ति ने पैराशूट पहन रखा था. साथ ही प्लेन इतनी ऊंचाई पर था कि आराम से सेफ लैंडिंग की जा सकती थी, लेकिन यह अचानक ही प्लेन से कूद गया. पैराशूट से उतरने के बाद यह शख्स क्रैश साइट तक गया और वहां कैमरे को निकालकर नीचे की और उतरने लगा जिसके बाद एक लोकल किसान ने उसकी जान बचाई थी.
जांच परख करने के बाद FAA की ओर से यह बताया गया कि इंजन फेल होने का दावा झूठा है. क्योंकि, पायलट ने पहले ही लेफ्ट साइड का दरवाजा खोल दिया था. इसे देखते हुए जैकब का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस मामले पर जैकब कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है और उसका कहना है कि प्लेन जानबूझकर क्रैश नहीं किया गया था.