Indore: मनी लांड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ इंदौर में बनेगी रणनीति, यूरेशियन ग्रुप की बैठक शुरू

srashti
Updated on:

Indore: इंदौर में यूरेशियन ग्रुप (EAG) की 41वीं बैठक की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मनी लांड्रिंग, टेरर फंडिंग, साइबर क्राइम जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद और मनी लांड्रिंग के खिलाफ एक विश्वव्यापी रणनीति तैयार करना है, ताकि इन अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

बैठक की शुरुआत: औपचारिक सत्र में हुई चर्चा

बैठक की शुरुआत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक औपचारिक सत्र से हुई, जिसमें EAG के चेयरमैन और एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री ने बैठक के उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भारतीय दल के एचओडी विवेक अग्रवाल, और कलेक्टर आशीष सिंह के साथ-साथ 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के एचओडी भी मौजूद रहे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा, “इंदौर में इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेज़बानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। भारत ने कोविड के दौरान 100 देशों को वैक्सीन भेजी और अब हम आतंकवाद और साइबर क्राइम से निपटने के लिए एकजुट हो रहे हैं।”

मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के वित्त पोषण पर चर्चा

यह पांच दिवसीय बैठक 29 नवंबर तक चलेगी और पहले दिन के सत्र में आतंकवादियों द्वारा धन जुटाने के तरीकों और संगठनों के बीच धन के स्थानांतरण के साधनों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, अंतिम दिन EAG प्लेनरी बैठक का मुख्य सत्र होगा, जिसमें बैठक के निष्कर्षों का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।

196 डेलीगेट्स का इंदौर आगमन

बैठक में 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 196 डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। वहीं, रविवार को रूस के एचओडी के साथ भारतीय अधिकारियों की द्विपक्षीय बैठक भी आयोजित की गई।

चीन का दल भी पहुंचा इंदौर

चीन का पांच सदस्यीय दल भी बैठक में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंच चुका है। अब तक कुल 150 डेलीगेट्स इंदौर पहुँच चुके हैं, और इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि मेहमानों को एक बेहतरीन अनुभव मिले।

पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक के पहले दिन, 35 से 40 प्रतिनिधि गार्डन में पौधारोपण करेंगे, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई जा सके। इसके बाद, शाम को डेली कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है।

मांडू भ्रमण और अंतिम सत्र

बैठक के दौरान, 26 नवंबर को EAG के चेयरमैन सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, और 27 नवंबर को प्रतिनिधियों के लिए मांडू भ्रमण की व्यवस्था की गई है। 29 नवंबर को बैठक का प्रमुख सत्र होगा, जिसमें अब तक की चर्चाओं और निष्कर्षों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।