मैहर में स्थगित हुई बागेश्वर धाम की कथा, नहीं आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री, जानिए वजह

Simran Vaidya
Published on:

अभी हालही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसमें Maihar में आयोजित होने वाली 3 मई से 7 मई तक बागेश्वर धाम सरकार (Bageswar Dham Sarkar) की कथा फिलहाल रद्द कर दी गई है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया है की प्रोग्राम की सारी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन आखिरी समय पर कथा को रद्द कर दिया गया। ऐसा भी कहा जा रहा हैं कि ये कथा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra krishn shastri) की ओर से स्थगित किया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी (Vindhya Janta Party) बनाने की घोषणा कर दी हैं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में अफरा तफरी मच गई है, और ऐसा भी कहा जा रहा है की बीते दिन शिवराज और धीरेन्द्र शास्त्री के दरमियान मुलाक़ात हुई थी, उसके बाद ही ये अहम निर्णय लिया गया है।

कथा की आड़ में नारायण त्रिपाठी करना चाहते थे पॉलिटिक्स?

जानकारी के अनुसार मैहर में एक बड़ा प्रोग्राम करके नारायण त्रिपाठी लोगों से जुड़ना चाहते है, स्पष्ट है कि बागेश्वर धाम की कथा में 20-25 लाख श्रद्धालु सात दिन में आ ही जाते, उधर नारायण त्रिपाठी ने ऐलान कर ही दिया है कि उनकी पार्टी विंध्य जनता पार्टी (vindhya janta party) विंध्य के 30 सीटों पर आने वाले विधानसभा इलेक्शन लड़ेगी।

Also Read – एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, छाएंगे काले बादल, इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीजेपी के लिए बड़ा झटका

यहां आपको बता दें कि जब से नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) ने नवीन पार्टी बनाने की घोषणा की है तबसे बीजेपी में उथल पुथल मची हुई है, इसी कारण से राजनैतिक प्रेशर में धीरेन्द्र शास्त्री ने मैहर में होने वाली कथा को कैंसिल कर दिया है ।

फेसबुक पर जनता का फूटा गुस्सा, एक यूजर ने लिखा है कि

bagheswar dham in maihar visit cancelled  dhirendra krishn shastri

@इस फोटो के कुछ घंटों बाद, मैहर कथा को स्थगित कर दिया गया हैं।
ये तस्वीर विदिशा की है, जंहा धीरेंद्र शास्त्री भागवत कथा कर रहे हैं, धीरेन्द्र शास्त्री और शिवराज सिंह चौहान जी की बहुत देर तक बातचीत हुई, और फिर चंद घंटों बाद बागेश्वर वाले बाबा ने मैहर में 3 मई को होने वाली कथा को रद्द कर दिया।

अगले महीने से मैहर में कथा होनी थी

कथा आयोजक मैहर विधायक रहें, युद्धस्तर पर लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन एवं पार्किंग टेंट का काम जोरों शोरों से आज रात्रि तक चल ही रहा था।

सभी तैयारियां पूरी,

60 एकड़ में लगाया जा रहा था वातानुकूलित टेंट ,
20 एकड़ मे लोगों के खाने पीने की हुई थी व्यवस्थाएं,
80% पार्टियों को दिया जा चुका है एडवांस पैसा,

महिलाओं ने कलश यात्रा की तैयारियां कर रखी थी पूरी
एक ही रंग की 51 हजार साड़ियां और एक ही तरह दिखने वाले 51 हजार कलश मंगवा चुके हैं।

मैहर सहित पूरे विंध्य में सरकार के विरुद्ध दिख रहा जबरदस्त गुस्सा,
अकस्मात कथा को रद्द करते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अभी कथा कैंसिल कर दो– मैहर में इलेक्शन के बाद कथा होगी ।

कथा कैंसिल कराकर सरकार की विन्ध्य में हो सकती है फजीहत,
विन्ध्य में पं. धीरेंद्र शास्त्री के लाखों भक्तों को मिली निराशा, हताश आए नजर।