शेयर बाजार : अडानी गैस और ब्लू डार्ट कम्पनी ने पार किया 52 सप्ताह का उच्च स्तर, निवेशकों को दे सकते हैं लाभ

Share on:

सोमवार (Monday) को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए था। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आर्थिक मंदी के बीच दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी करीब एक प्रतिशत के करीब टूटे। बीएसई सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत गिरकर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा ,कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। बीते समय से जारी अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार की आर्थिक मंदी का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में भी लगातार देखा जा रहा है।

Also Read-सत्य सनातन धर्म : आज है गुरु के प्रति श्रद्धा का महापर्व गुरुपूर्णिमा, जानिए महत्व

अडानी गैस और ब्लू डार्ट कम्पनी के शेयर दे सकते हैं फायदा

अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार की आर्थिक मंदी के बीच जहां भारत में नामी कंपनियां भी निवेशकों के सपनों को पूरा करने में फ़िलहाल समर्थ दिखाई नहीं दे रही, वहीं अडानी गैस और ब्लू डार्ट कंपनियों में निवेश को शेयर बाजार के अनुभवी विशेषज्ञ फायदे का सौदा बता रहे हैं। इन कंपनियों में निवेश आने वाले समय में कितना फायदा अपने निवेशकों को पहुंचाएंगे यह तो निश्चित नहीं कहा जा सकता, परन्तु निश्चित ही लाभ पहुँचाएंगे यह भरोसा शेयर बाजार के जानकारों के द्वारा जताया जा रहा है। इन दो कंपनियों के साथ ही एम एंड एम फाइनेंशियल, सुमितोमो केमिकल पर भी विशेषज्ञों का विश्वास है कि निवेशकों को निश्चित लाभ पहुचाएंगे इन दोनों कंपनियों ने भी 52 सप्ताह के अपने उच्च स्तर को प्राप्त किया है ।

Also Read-पेट्रोल डीजल में स्थिरता जारी, जाने अपने शहर के दाम

अडानी समूह का भविष्य है उज्ज्वल, दे रहा है अम्बानी ग्रुप को टक्कर

भारत के समृद्धतम राज्य गुजरात से संबंध रखने वाला अडानी समूह मूलतः कोयला व्यापार, कोयला खनन तथा बिजली निर्माता कम्पनी है। समूह के चेयरमेन गौतम अडानी हैं और समूह का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र ) में है। गौतम अडानी की कुल सम्पत्ति फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार 10 अरब डॉलर है। गौतम अडानी, मुकेश अम्बानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं। देश की अग्रणी एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कंपनियों में शामिल अडानी ग्रुप अब टेलीकॉम के सेक्टर में भी अपने हाथ आजमाने जा रहा है। देश की तीनों नामी टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही अडानी ग्रुप ने भी 5g स्पेक्ट्रम की निलामी के लिए आवेदन किया है।