इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधरजी राव प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उनका दौरा 02 अक्टूबर से शुरू होगा और 05 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान श्री राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में आयोजित विभिन्न बैठकों, सम्मेलनों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री राव के प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर संभाग के प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी उनके साथ रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव 02 अक्टूबर की दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे, जहां से रवाना होकर शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात्रि 10 बजे भोपाल से रवाना होकर वापस इंदौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री राव 3 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे इंदौर से जोबट के अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे अलीराजपुर पहुंचकर ग्राम एवं नगर केंद्रों के पालक व संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चों के जिला तथा प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे। श्री राव दोपहर 2 प्रदेश पदाधिकारी तथा पार्टी द्वारा तय किये गये सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, संगठन के जिला प्रभारी, संभाग प्रभारियों की बैठक लेंगे। सायं 4 बजे श्री राव जोबट से खरगोन पहुंचेंगे। यहां से रात्रि 8.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रदेश प्रभारी श्री राव 4 अक्टूबर को बुरहानपुर में प्रातः 11 बजे पालक व संयोजक, पार्टी पदाधिकारियों तथा वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12.30 बजे प्रदेश पदाधिकारी तथा पार्टी द्वारा तय किये गये सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, संगठन के जिला प्रभारी, संभाग प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। श्री राव शाम 4.00 बजे खंडवा पहुंचेंगे और पालक-संयोजक, पार्टी पदाधिकारियों तथा वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे। सायं 5.30 बजे प्रदेश पदाधिकारी तथा पार्टी द्वारा तय किये गये सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, संगठन के जिला प्रभारी, संभाग प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम खंडवा में ही होगा।
5 अक्टूबर को श्री राव प्रातः 11 बजे खंडवा से खरगोन जिले के बड़वाह पहुंचेंगे। यहां बड़वाह एवं भीकनगांव विधानसभा के पालक व संयोजक, पार्टी पदाधिकारियों, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। श्री राव दोपहर 12.30 बजे प्रदेश पदाधिकारी, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, संगठन के जिला प्रभारी, संभाग प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। श्री राव सायं 4 बजे बड़वाह से इंदौर पहुंचकर जाल सभागृह में थैलीसीमिया एण्ड चाइल्ड वेलफेयर ग्रूप के रजत जयंती समारोह ‘अनंता’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।