मुंबई में सितारों का मेला! आज शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत-राधिका, जानें कब-कौन सी होगी रस्म

Shivani Rathore
Published on:

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: मुंबई में आज सितारों की महफ़िल सजने वाली है. मौका है मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का. इस शाही शादी को लेकर अंबानी परिवार में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

ऐसे में अगर इस शादी को लेकर आपके मन में भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे होंगे कि आखिर यह शादी आज कब और कैसे ही जायेगी इसमें कौन-कौन सी रस्में निभाई जायेगी तो आइयें आज हम आपको बताते है कि कौन सी रस्में कब कब होगी…बता दे कि आज यानि 12 जुलाई को अनंत और राधिका बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है.

– दोपहर 3.00 बजे के आस पास बाराती एक साथ जुटेंगे और साफ़ा बांधने की रस्म निभाई जाएगी.

-उसके पश्चात् मिलनी (मिलन‌) और वरमाला की रस्म रात 8.00 बजे निभाई जाएगी.

– वहीं लग्न की रस्म रात 9.30 बजे होगी.

शादी के लिए मुंबई का जियो कन्वेंशन वर्ल्ड सेंटर दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गया है. वहीं मेहमानों का आना-जाना भी लगातार जारी है. कल से ही अंबानी परिवार की शादी में पहुंचने वाले सितारों का जमावड़ा मुंबई में लगना शुरू हो गया है.

शादी से पहले शिव शक्ति में डूबता हुआ नजर आया पूरा अंबानी परिवार। बता दे कि अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे है. इस पूजा-अर्चना में अंबानी परिवार भक्तिमय नजर आया.

इस खास मौके पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्वोका मेहता और होने वाले दूल्हा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नजर आए. अंबानी परिवार ने पूजा के बाद बाबा भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए.