सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ IPL 2020 के 40वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. अंतिम कुछ गेंदों में ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने टीम के लिए जरूरी रन जोड़ें. आर्चर ने नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया.
कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स एक बार फिर अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से महज 30 रन बनाए. संजू सैमसन ने जरूर शानदार शॉट्स लगाए हालांकि वे भी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 26 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके की मदद से सैमसन ने 36 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आपसी तालमेल में अभाव के बीच अपना विकेट दे बैठे. जेसन होल्डर ने उथप्पा को अपनी ही गेंद पर रन आउट कर दिया. रॉबिन ने 13 गेंदों में 21 छक्के और 2 चौकों की मदद से 19 रनों का योगदान दिया. कप्तान स्टीव स्मिथ ने होल्डर की गेंद पर मनीष पांडेय को अपना कैच थमा दिया. वे 15 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने. हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं विजय शंकर और राशिद खान के खाते में एक-एक विकेट आया.