एमपी की इन 5 बेटियों का WPL में हुआ चयन, पूजा वस्त्राकर को मिली सबसे अधिक राशि, देखें लिस्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 28, 2025
WPL Auction

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं ने धूम मचा दी है। इस बार प्रदेश की 12 पंजीकृत खिलाड़ियों में से रिकॉर्ड पांच बेटियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है। शहडोल की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर 85 लाख रुपये की बोली के साथ प्रदेश की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खरीदा।

यह नीलामी मध्य प्रदेश के महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को WPL जैसे प्रतिष्ठित मंच पर खेलने का मौका मिला है। छोटे शहरों से निकली इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ी टीमों का ध्यान खींचा है।

RCB ने लगाया बड़ा दांव

मध्य प्रदेश की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहीं। 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वाली पूजा को खरीदने के लिए टीमों में होड़ दिखी, लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 85 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। शहडोल जैसे छोटे शहर से आने वाली पूजा अपनी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं।

छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी चमकीं

इस नीलामी की खास बात यह रही कि प्रदेश के छोटे शहरों की खिलाड़ियों को भी बड़ा मौका मिला। ग्वालियर की अनुष्का शर्मा को गुजरात जायंट्स ने उनके 10 लाख के बेस प्राइस से कहीं ज्यादा 45 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, छतरपुर की क्रांति गौड़ को लेकर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने ‘राइट टू मैच’ (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने भी मध्य प्रदेश की दो प्रतिभाओं पर भरोसा जताया। सीधी की संस्कृति गुप्ता को 20 लाख रुपये में, जबकि भोपाल की राहिला फिरदोस को उनके 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया।

WPL 2026 का शेड्यूल

मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से पांच टीमों ने 67 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। मध्य प्रदेश की इन पांच खिलाड़ियों के चयन ने राज्य में महिला क्रिकेट को लेकर एक नई उम्मीद जगाई है।