MP

टोक्यो ओलंपिक महिला हॉकी: भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में मिली हार, ब्रिटेन ने 3-4 से दी मात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 6, 2021

भारत को टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिटेन ने 3-4 से भारत को मात दी. भातरीय टीम इस ओलंपिक में चौथे स्‍थान पर रही. भारत बड़े मौके से चूक गया. नवजोत ने भरपूर कोशिश की थी. वह ब्रिटेन के गोल पोस्‍ट तक पहुंच गई थीं. वहां कोई नहीं था.

 

टोक्यो ओलंपिक महिला हॉकी: भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में मिली हार, ब्रिटेन ने 3-4 से दी मात