Shikhar Dhawan Net Worth : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जिन्हें ‘गब्बर’ के नाम से भी जाना जाता है, भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और कमाई लगातार सुर्खियों में है। 40 साल के हो चुके धवन आज भी एक लग्जरी जीवन जीते हैं और उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है। उनकी आय का मुख्य जरिया अब क्रिकेट नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और उनके अपने बिजनेस वेंचर्स हैं।
एक समय भारतीय टीम की ओपनिंग की रीढ़ रहे शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर कई यादगार साझेदारियां कीं। उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
क्रिकेट के मैदान पर धवन का दबदबा
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने सिर्फ 85 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज डेब्यू शतक का रिकॉर्ड बनाया था। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो बार ‘गोल्डन बैट’ जीतने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। अपने करियर में धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें कुल 10,867 रन बनाए।

ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से मोटी कमाई
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धवन की कमाई का जरिया बदल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 10 से 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। वह QUE Eyewear, मोटोजीपी इंडिया और TagZ Foods जैसे कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं। इसके अलावा, वह एक सफल उद्यमी भी हैं। धवन वेंचर कैपिटल फर्म ‘यशाआ ग्लोबल कैपिटल’, ‘दा वन स्पोर्ट्स’ और ‘शिखर धवन फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं। उन्होंने UpStox और TagZ Foods जैसी कंपनियों में निवेश भी किया है।

करोड़ों के घर और लग्जरी गाड़ियां
शिखर धवन की संपत्ति में कई महंगी प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई के अलावा, गुरुग्राम में उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 69 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा की गई सबसे महंगी रियल एस्टेट खरीद में से एक है। भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया में भी उनका एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 7.3 लाख डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) में खरीदा था।
धवन को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-बेंज GLS, बीएमडब्ल्यू M8, रेंज रोवर वेलार और ऑडी A6 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

लगभग 155 करोड़ की नेटवर्थ
विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024-25 तक शिखर धवन की अनुमानित कुल संपत्ति (नेटवर्थ) लगभग 145 से 155 करोड़ रुपये के बीच है। यह संपत्ति उनके क्रिकेट करियर, आईपीएल अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यक्तिगत निवेश से बनी है।
निजी जिंदगी की बात करें तो, धवन का उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा जोरावर है। आजकल वह आयरलैंड की नागरिक सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।










