khelo india 2023 : बालक वर्ग में UP और राजस्थान, तो बालिका वर्ग में बिहार और हरियाणा ने कबड्डी में मारी बाजी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 5, 2023

आबिद कामदार 

इंदौर : खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज से अभय प्रशाल में कबड्डी का आयोजन किया गया है। जिसमे बालक वर्ग में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के नाम जीत का खिताब रहा, वहीं गर्ल्स में बिहार और हरियाणा ने बाजी मारी है। 4 दिन चलने वाले इस गेम में बालिका वर्ग में 8 और बालक वर्ग में 8 टोटल 16 टीम पार्टिसिपेट करेगी, इन टीमों के बीच मैच खेलें जाएंगे।

बेहतर प्रर्दशन के साथ इन टीमों ने मारी बाजी

सुबह से ही अभय प्रसाल में कबड्डी मैच का आयोजन शुरू हो गया है, शुरुआत में बालिका वर्ग में हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ, जिसमे हरियाणा ने 42 गोल स्कोर कर महाराष्ट्र को 17 से हराया, बालक वर्ग में राजस्थान ने 55 गोल कर मध्य प्रदेश को 22 से हराया। इसी के साथ दूसरी पारी में बालिका वर्ग में बिहार की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 59 स्कोर किया, और चंडीगढ़ को 35 स्कोर से हराया। वहीं बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने 64 स्कोर कवर कर चंडीगढ़ की टीम को 38 से हराया।

दर्शकों में उत्साह है बराकर

खेलों इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। छुट्टी वाले दिन कई लोग इस मैच को देखने के लिए ग्राउंड में आए हैं, वहीं दर्शक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर तालियों से उनका मनोबल बड़ा रहे हैं।

Also Read – कमाई के लिए जबरदस्त है ये सरकारी योजना, जानें दो साल में होगी कितनी इनकम

बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हो रहे एक साथ, अलग अलग कोट है तैयार

अभय प्रशाल में आयोजित कबड्डी में एक साथ गर्ल्स और बॉयज की टीमों के मुकाबले करवाए जायेंगे, इसके लिए मार्किंग के आधार पर दो अलग अलग कोट तैयार किए गए हैं। जिसमें बालिका वर्ग के लिए 8 बाय 12 का पाला होगा, वहीं बालक वर्ग में 13 बाय 10 का कोट होगा।

कई राज्यों की टीम कर रही पार्टिसिपेट

4 दिवसीय खेलों इंडिया के इस कबड्डी आयोजन में बालिका वर्ग, और पुरुष वर्ग के अलग अलग मुकाबले होंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और अन्य राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी और अपनी खेल प्रतिभाएं दिखाएगी।