IPL 2026 में बैन हुए इस खिलाड़ी को करोड़ो रुपए देगी काव्या मारन

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 11, 2025
Harry Brook

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने एक ऐसे खिलाड़ी पर बड़ी रकम खर्च करने का फैसला किया है, जो फिलहाल आईपीएल खेलने के लिए प्रतिबंधित है। यह खिलाड़ी इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान हैरी ब्रूक हैं।

काव्या मारन ने हैरी ब्रूक को करीब 5.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम देने का फैसला किया है। हालांकि, यह डील आईपीएल के लिए नहीं, बल्कि इंग्लैंड की चर्चित क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) के लिए हुई है।

सनराइजर्स लीड्स का हिस्सा बने ब्रूक

इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक रखने वाले सन ग्रुप ने अब इस लीग में भी अपनी पैठ बना ली है। सन ग्रुप ने ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स’ टीम का अधिग्रहण किया है, जिसका नाम अब बदलकर ‘सनराइजर्स लीड्स’ कर दिया गया है।

इस अधिग्रहण के बाद टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया पूरी की। इसी के तहत दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को टीम ने अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है। ब्रूक पिछले दो सीजन से इस टीम की कप्तानी भी कर रहे थे।

सबसे महंगे खिलाड़ी बनने की राह पर

सनराइजर्स लीड्स ने हैरी ब्रूक को 4,70,000 पाउंड यानी लगभग 5.62 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस भारी-भरकम राशि के साथ ब्रूक ‘द हंड्रेड’ लीग के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मार्च में होने वाले ऑक्शन के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्या कोई अन्य खिलाड़ी उनसे अधिक कीमत पाता है या नहीं। यह पहली बार है जब इस लीग में आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।

क्यों लगा है ब्रूक पर IPL का बैन?

हैरी ब्रूक इस बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के तहत उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा हुआ है। दरअसल, पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदा था। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले ब्रूक ने अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने इसके पीछे इंग्लैंड क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने को वजह बताया था।

बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद बिना किसी ठोस मेडिकल कारण के अपना नाम वापस लेता है, तो उसे अगले दो साल के लिए लीग से बैन कर दिया जाता है। इसी नियम के चलते हैरी ब्रूक आईपीएल 2026 और 2027 के सीजन से बाहर हैं। अब वे सीधे 2028 में ही आईपीएल में वापसी कर पाएंगे।