Indore : कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 8, 2023

इंदौर. इंदौर शहर के साथ पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के इकलौते अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ हैं। उन्होंने कई राष्ट्रिय,अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेकों सफलता हासिल करने वाले इंटरनेशनल अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी का चयन एशियन गेम में होने से इंदौर शहर के लिए गौरव का विषय है।

Indore : कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

Indore : कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 100 किलोमीटर की इस चैम्पियन शीप में 30 जुलाई को बेंगलुरू में कार्तिक सहित एशिया के सैकड़ों धावक दौड़ेंगे । इस स्पर्धा के लिए कार्तिक देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने मैदान में उतरेंगे जिसके लिए कार्तिक जी जान से तैयारी में जुट गए है। 30 जुलाई को ही चैम्पियन शीप होने से तैयारी का समय बहुत कम बचा है । तो तैयारी के लिए अब सुबह दोपहर और रात के तीन। अलग अलग फॉर्मेट में तैयारी करना होगी। एक्स्ट्रा तैयारी करने से अपना बेस्ट परफामेंस देने में मदद मिलेगी।

Indore : कार्तिक जोशी का एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में चयन

अभी हाल ही में कार्तिक ने साउथ अफ्रिका में 88 किलोमीटर की कामरेड रन मैराथन में सिल्वर मैडल जीत 100 साल के कामरेड रन मैराथन के इतिहास में सिल्वर मैडल जितने वाले इकलौते भारतीय धावक बनने के साथ ही भारत के सब से तेज धावक भी बन भारत को गौरवान्वित कर चूके है। साथ ही कार्तिक (USA) अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैंपियन शीप की तैयारी में जी जान से जुटे है।