Jasprit Bumrah IPL 2025:आईपीएल के 18वें सीजन में शुरुआती मुकाबलों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे से एक बड़ी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध थे। इस बात की पुष्टि खुद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महिला जयवर्धने ने की थी, जिससे टीम के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
कोच जयवर्धने ने दी खुशखबरी

महिला जयवर्धने ने मैच से पहले दिए अपने बयान में कहा था, “वह (जसप्रीत बुमराह) टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में वह चयन के लिए उपलब्ध थे।” उन्होंने यह भी बताया कि बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद टीम में शामिल हुए थे और टीम के फिजियो उन पर नजर बनाए हुए थे।
बड़ी राहत
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को ही मुंबई इंडियंस के स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया था और उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस को तेज गेंदबाजी में थोड़ी कमी महसूस हो रही थी, क्योंकि टीम ने कुछ युवा गेंदबाजों को मौका दिया था। ऐसे में बुमराह की वापसी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को निश्चित रूप से मजबूती प्रदान करने वाली थी।
कोच जयवर्धने ने जताई खुशी
बुमराह के टीम में वापस आने से कोच जयवर्धने भी काफी खुश नजर आए थे। उन्होंने कहा था, “बूम (बुमराह) काफी अच्छे ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, इसलिए हमें उसे थोड़ा समय देने की जरूरत है। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। हम उसे कैंप में पाकर बहुत खुश हैं। वह जो अनुभव लेकर आता है, वह हमारे लिए बहुत कीमती है। मैदान पर उसकी आवाज, बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) से बात करना, दीपक (चाहर) या किसी अन्य युवा गेंदबाज को सलाह देना, यह सब हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
चोट के बाद वापसी
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में खेला था। इसके बाद उन्हें बैक इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्होंने एनसीए में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की और अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार थे।