IPL 2026 Auction में इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर सकती है सीएसके, एक को पिछले साल मिले थे 23 करोड़ रुपए

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 11, 2025
IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के आगामी सीजन के लिए पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रिटेंशन प्रक्रिया के बाद सीएसके ने कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। अब टीम के पास ऑक्शन के लिए कुल 9 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए मैनेजमेंट टेबल पर बैठेगा।

सीएसके के पर्स में फिलहाल 43.40 करोड़ रुपये की राशि शेष है। इस रकम के साथ टीम प्रबंधन कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सीएसके इस बार अपनी पूरी ताकत लगा सकती है।

रवि बिश्नोई

Happy With My Progress, Says India And LSG Spinner Ravi Bishnoi | Cricket  News

इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई का है। रविंद्र जडेजा के ट्रेड होने के बाद सीएसके को एक अनुभवी भारतीय स्पिनर की सख्त जरूरत है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने बिश्नोई को रिलीज कर दिया है, जिससे वे ऑक्शन में उपलब्ध होंगे। चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और स्पिनरों की मददगार रही है। ऐसे में रवि बिश्नोई सीएसके के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं।

वेंकटेश अय्यर

If Venkatesh Iyer is released by KKR, which team would you like to see go  for the talented left-hander... ... and till what price point? 🤔  #venkateshiyer #kkr #IPL2026 #IPL

सीएसके की नजरें वेंकटेश अय्यर पर भी टिकी होंगी। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अय्यर को 23 करोड़ रुपये से अधिक की भारी भरकम राशि में खरीदा था। हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया।

चेन्नई द्वारा वेंकटेश अय्यर को टारगेट करने के दो बड़े कारण हैं। पहला, टीम ने सैम करन को ट्रेड कर दिया है, जो एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर थे। अय्यर उनकी जगह भर सकते हैं। दूसरा, अय्यर एक भारतीय खिलाड़ी हैं, जिससे विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट पर दबाव नहीं पड़ेगा और प्लेइंग इलेवन का संतुलन बना रहेगा।

कैमरन ग्रीन

Even 4 Players Like Cameron Green Cannot Cover": KKR's IPL Retention  Mistake Pointed Out | Cricket News

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी सीएसके की रडार पर हो सकते हैं। ग्रीन पिछले कुछ सीजनों से लगातार आईपीएल टीमों की पसंद बने हुए हैं। उन्हें पहले मुंबई इंडियंस और बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में ग्रीन सीएसके के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, इसलिए टीम उन पर भी दांव लगा सकती है।

लियाम लिविंगस्टोन

Finishing it off in style ft. Liam Livingstone | IPLT20

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित लक्ष्यों में शामिल हैं। लिविंगस्टोन अपनी पावर हिटिंग के साथ-साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। भले ही पिछला सीजन उनके लिए बहुत खास नहीं रहा हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वे किसी भी टीम के लिए ‘एक्स-फैक्टर’ साबित हो सकते हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए सीएसके मैनेजमेंट ऑक्शन में उनके लिए बोली लगा सकता है।

मथिसा पाथिराना

IPL 2025: Matheesha Pathirana to Miss CSK vs RCB Clash, Confirms Stephen  Fleming- IPL

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथिसा पाथिराना को सीएसके वापस अपने खेमे में लाने की कोशिश कर सकती है। पाथिराना पिछले सीजन में सीएसके का ही हिस्सा थे, लेकिन उनके प्राइस टैग और पर्स बैलेंस को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। अब मिनी ऑक्शन में सीएसके की रणनीति उन्हें कम कीमत पर दोबारा टीम में शामिल करने की होगी, क्योंकि वे टीम के सेटअप और एमएस धोनी की कप्तानी से भली-भांति परिचित हैं।